जय श्री सच्चिदानंद जी
समय अमूल्य चीज़ है| दुनिया में अधिकतर लोग तो इसका मूल्य जीवन भर जान ही नहीं पाते और पूरा जीवन बस इधर उधर भटकने में निकाल देते हैं| समय एक ऐसी चीज़ है जो कभी किसी के लिए नहीं रुकता वो बस चलता जाता है| जो लोग इसका सही उपयोग करते है वो life मे कुछ कर जाते हैं और बाकी लोगों को सिर्फ़ पछताना पड़ता है|
एक उदाहरण के लिए, सोचो अगर आपका किसी बैंक में कोई अकाउंट है और रोज सुबह उसमें कोई 86,400 रुपये जमा करा देता है| आप उन रुपयों को use करने के लिए फ्री हैं लेकिन condition ये है कि आपका दिन का बचा बेलेन्स अगले दिन उपलब्ध नहीं होगा मतलब अगर आप पूरे पैसे use नहीं करोगे तो वो शाम तक आपके अकाउंट से वापस निकाल लिए जाएँगे|
आप क्या करोगे? सीधी सी बात है कि हर कोई एक एक पैसा बैंक से निकाल लेगा|
हमारे real life में भी एक ऐसा ही बैंक है उसका नाम है "समय"
रोज सुबह हमारे अकाउंट मे 86,400 सेकेंड्स जमा हो जाते हैं और हर शाम को हमारे उन बचे हुए सेकेंड को समय वापस ले लेता है जिन्हें हमने किसी बहुत अच्छे काम के लिए use नहीं किया है| और अगली सुबह फिर से यही प्रक्रिया चलती है| हमारा वो समय जिसे हम ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाए वो छीन लिया जाता है|
तो मित्रों, फ़ैसला अब आपके हाथ में है कि आप कैसे अपने 86,400 सेकेंड्स use करते हो या फिर इन्हे गँवाना चाहते हो|
जय श्री सच्चिदानंद जी
Google Comment
Facebook Comment